Aamras Recipe: आम का सीजन खत्म होने से पहले जरूर बनाएं घर पर स्वादिष्ट आमरस. यह रेसिपी बेहद आसान है और बच्चों-बड़ों सभी को खूब पसंद आएगी. ठंडा-ठंडा आमरस खाने से गर्मी भी दूर भागेगी और स्वाद भी मिलेगा. पूरी या ड्राईफ्रूट्स के साथ इसे सर्व कर मजा और भी दोगुना कर सकते हैं.