Sawan Vrat Recipe Oats Ki Kheer: सावन के सोमवार के व्रत में कुछ नया और हेल्दी ट्राय करना चाहते हैं? ओट्स की खीर स्वादिष्ट भी है और सेहत के लिए भी फायदेमंद. इसमें ड्राई फ्रूट्स, दूध और केसर का मिलकर बनता है शानदार कॉम्बिनेशन. इस सावन सबको चौंकाएं इस खास डिश से, जो आजकल खूब ट्रेंड कर रही है.