How to Make Karonda Chutney Recipe: करोंदे की खट्टी-मीठी चटनी खाने के स्वाद को जबरदस्त बना देती है. इसमें गुड़, मसाले और करोंदा मिलकर सेहत को भी फायदा पहुंचाते हैं. इसे पराठे, दाल-चावल या स्नैक्स के साथ खाएं और सभी को खुश करें. घर पर आसानी से बनने वाली यह चटनी कई दिनों तक खराब भी नहीं होती.