Chawal ka Atte se Face Scrub Kaise Banaye: चावल का आटा स्किन के लिए कमाल का नेचुरल इंग्रीडिएंट है जो डेड स्किन हटाकर चेहरे को ग्लोइंग बनाता है. एलोवेरा, शहद और हल्दी मिलाकर इससे कई असरदार स्क्रब बनाए जा सकते हैं. ये स्क्रब स्किन को साफ, मुलायम और दाग-धब्बों से मुक्त रखने में मदद करते हैं. घर पर बनाएं ये आसान DIY स्क्रब और पाएं महंगे पार्लर जैसी चमक अपनी स्किन पर.