Wooden Kitchen Cabinets Cleaning Tips: लकड़ी की किचन अलमारियां नाजुक होती हैं, जिन्हें गलत तरीके से साफ करने पर जल्दी खराब हो सकती हैं. तेज केमिकल, ज्यादा पानी, खुरदरे स्क्रबर और ऑयल-बेस्ड पॉलिश इनकी उम्र घटा देते हैं. हमेशा माइक्रोफाइबर कपड़े और हल्के साबुन के घोल से ही सफाई करें. थोड़ी समझदारी और देसी टिप्स से आपकी अलमारियां सालों तक नई जैसी चमकती रहेंगी.