Sweet Corn Dhokla Recipe: स्वीट कॉर्न ढोकला स्वादिष्ट, हेल्दी और झटपट बनने वाला नाश्ता है. इसमें बेसन, दही और स्वीट कॉर्न से मिलता है भरपूर प्रोटीन व फाइबर. बच्चों के टिफिन और ऑफिस जाने वालों के लिए भी परफेक्ट ऑप्शन. इसे हरी या मीठी चटनी के साथ गरमागरम सर्व करें और सभी का दिल जीतें.