मेरठ में बरेली वाली हिंसा की प्लानिंग, Whatsapp पर चल रही थी फुल तैयारी, पुलिस ने फेर दिया पानी
उत्तर प्रदेश में आई लव मोहम्मद पोस्टर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कानपुर से शुरू हुआ ये विवाद अब मेरठ पहुंच गया है। मेरठ में कुछ लोग प्रदर्शन व मार्च निकालने की तैयारी कर रहे थे, जिसकी प्लानिंग व्हाट्सएप पर चल रही थी। हालांकि पुलिस ने पहले ही इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

मेरठः पोस्टर विवाद को लेकर मेरठ में रैली की प्लानिंग को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। प्लानिंग की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई की और चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। शहर का माहौल खराब करने की साजिश पर पुलिस ने पानी फेर दिया। व्हाट्सएप ग्रुप पर रैली को लेकर तैयारियां चल रही थीं। पंपलेट और पोस्टर लेकर रैली निकालने की प्लानिंग फेल हो गई है। चार आरोपियों के मोबाइल से आपत्तिजनक सामग्री मिली है। थाना सरूरपुर में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि बरेली हिंसा के तर्ज पर ही मेरठ में भी हिंसा फैलाने और माहौल बिगाड़ने की तैयारी की जा रही थी।
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही मेरठ जिले के मवाना कस्बे में दे रात कुछ मकानों की दीवारों और दरवाजों पर आई लव मोहम्मद के पोस्टर लगे होने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और इन पोस्टरों को हटा दिया। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
What's Your Reaction?






