गाजियाबाद के चुनावी रण में उतर कर पीएम मोदी ने दिए दो बड़े संदेश

गाजियाबाद में रोड शो के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के मैदान में दो बड़े संदेश दिए। सबसे बड़ा संदेश यह रहा कि पार्टी एकजुट है। टिकट कटने से नाराज बताए जा रहे केंद्रीय मंत्री वीके सिंह पीएम मोदी के साथ गाड़ी पर रहे। वहीं, बीजेपी- आरएलडी एकजुटता का संदेश भी पश्चिमी यूपी को दिया गया।

गाजियाबाद के चुनावी रण में उतर कर पीएम मोदी ने दिए दो बड़े संदेश
गाजियाबाद में रोड शो के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के मैदान में

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रोड शो के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे पश्चिमी यूपी को साधने की कोशिश की। गाजियाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अतुल गर्ग के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को शहर में रोड शो किया। करीब 1.4 किमी के इस रोड शो में पीएम मोदी ने बिना कुछ बोले ही एकजुटता के दो बड़े संदेश दे दिए। इस संदेश से पार्टी को गाजियाबाद समेत गौतमबुद्ध नगर, बागपत, मेरठ और आसपास की कुछ अन्य सीटों पर फायदा मिल सकता है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो के दौरान अपनी जीप में मौजूदा प्रत्याशी अतुल गर्ग के साथ इस सीट से पूर्व सांसद और इस बार टिकट न मिल पाने से नाराज बताए जा रहे वीके सिंह को भी ले आए। टिकट की घोषणा के बाद ऐसा पहली बार था, जब दोनों एक साथ नजर आए।

इससे पहले जिले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी अतुल गर्ग के लिए प्रचार करने पहुंचे थे, लेकिन इन दोनों ही कार्यक्रमों में वीके सिंह नदारद थे। उनकी अनुपस्थिति से कयास लगाए जा रहे थे कि वह टिकट कटने से नाराज हैं। वीके सिंह की नाराजगी की वजह से क्षत्रिय वोट बैंक खिसक सकता है, लेकिन रोड शो ने इन दोनों कयासों को गलत साबित कर दिया। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ वीके सिंह भी रोड शो की गाड़ी पर साथ आए और एकजुटता का सीधा संदेश दे गए।

बीजेपी-आरएलडी एकता का मैसेज
पीएम मोदी के इस रोड शो में दूसरा मैसेज आरएलडी और बीजेपी की एकता का भी दिखा। इस कार्यक्रम के दौरान कई जगह आरएलडी के कार्यकर्ता भी पीएम का स्वागत करते दिखे। इसके अलावा कई पॉइंट पर जयंत चौधरी के पोस्टर लगे थे, जिनमें वह पीएम के स्वागत की बात कहते दिखे। यही नहीं आरएलडी नेता सुरेंद्र कुमार मुन्नी समेत कई अन्य भी मोदी का स्वागत करने पहुंचे थे। राजनीति के जानकारों का कहना था कि मोदी ने रथ पर वीके सिंह और अतुल गर्ग दोनों को साथ रखकर यह संदेश देने का प्रयास किया पार्टी में सब कुछ ठीक-ठाक है, जबकि आरएलडी नेताओं के पहुंचने से बीजेपी और आरएलडी के बीच गठबंधन की मजबूती दिखाई गई है।

हिंडन हेलिपैड पर 15 लोगों ने किया स्वागत
पीएम नरेंद्र मोदी विशेष हेलिकॉप्टर से हिंडन एयरपोर्ट के हेलिपैड पर उतरे। उनके स्वागत के लिए प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप समेत पार्टी के संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह,राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, वरिष्ठ नेता बलदेव राज शर्मा, पूर्व सांसद डॉक्टर रमेश चंद तोमर, पूर्व मंत्री बालेश्वर त्यागी और पूर्व विधायक कृष्णवीर सिरोही समेत 15 लोगों की टीम मौजूद थी।