एनडीए में सीट बंटवारे का ऐलान, जानिए कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे बीजेपी-जेडीयू?
चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) और जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेकुलर) को बंटवारे में कितनी सीटें मिली हैं?

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीट बंटवारे का ऐलान हो गया है। बीजेपी और जेडीयू 101-101 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं और इन पर 6 और 11 नवंबर 2025 को वोटिंग होगी जबकि 14 नवंबर को नतीजे आएंगे।
संगठित व समर्पित NDA...
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA परिवार के सभी सदस्यों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी सहमति से सीटों का वितरण पूर्ण किया, जो कि इस प्रकार है–
भाजपा – 101 सीट
जदयू – 101 सीट
लोजपा (रामविलास) – 29 सीट
रालोमो – 06 सीट
हम – 06 सीट
एनडीए के सभी दलों… — Vinod Tawde (@TawdeVinod) October 12, 2025
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) 29 सीटों पर, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेकुलर) 6 सीटों पर जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा भी 6 सीट पर चुनाव मैदान में उतरेगी।
बीजेपी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने बताया कि एनडीए गठबंधन में शामिल सभी राजनीतिक दलों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में और आपसी सहमति से सीटों का बंटवारा किया है।
पिछले कुछ दिनों से एनडीए के भीतर लगातार बैठकों का दौर चल रहा था और यह सवाल उठ रहा था कि चिराग पासवान कितनी सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार होंगे? बीजेपी के तमाम बड़े नेता धर्मेंद्र प्रधान, विनोद तावड़े, नित्यानंद राय, दिलीप जायसवाल चिराग पासवान को मनाने में जुटे हुए थे।
एनडीए ने न सिर्फ चिराग पासवान बल्कि जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को भी मनाने में कामयाबी हासिल की है।
महागठबंधन में बैठकों का दौर जारी
एनडीए में तो सीटों का ऐलान हो गया लेकिन महागठबंधन में अभी तक सीट बंटवारे को लेकर कुछ भी फाइनल नहीं हो पाया है। हालांकि महागठबंधन में शामिल राजनीतिक दलों के नेताओं की ओर से कहा जा रहा है कि सीटों को लेकर सहमति बन गई है और बहुत जल्द ही इस बारे में जानकारी दे दी जाएगी।
सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देने के लिए राजद के प्रमुख लालू प्रसाद यादव, उनके बेटे और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव दिल्ली में हैं। यहां उनकी लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात हो सकती है।
What's Your Reaction?






