Jodhpuri Shahi Gulab Jamun Recipe : गुलाब जामुन की सब्जी सिर्फ एक रेसिपी नहीं, यह जोधपुर की मिट्टी से निकला एक ऐसा प्रयोग है जिसने रसोई की सीमाओं को तोड़ा है. अगर आप भी कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं, तो इसे ज़रूर बनाएं और एक बार खाने के बाद यकीन मानिए - यह रेसिपी आपके किचन की शान बन जाएगी.