कभी गुलजार था देहरादून का यह वॉटर फॉल, आपदा ने बदली सूरत, पर्यटक भी हुए मायूस

Jan 3, 2026 - 12:23
 0  0
कभी गुलजार था देहरादून का यह वॉटर फॉल, आपदा ने बदली सूरत, पर्यटक भी हुए मायूस
देहरादून का कभी बेहद लोकप्रिय पर्यटन स्थल रहा शिखर फॉल अब आपदा के बाद बदहाली की तस्वीर बन चुका है. 16 सितंबर को हुई भीषण बारिश और जल प्रलय ने झरने का प्राकृतिक स्वरूप पूरी तरह बदल दिया. जहां पहले दूधिया पानी और हरियाली पर्यटकों को आकर्षित करती थी, वहां अब मलबा, टूटे रास्ते और सन्नाटा नजर आता है. पर्यटकों की संख्या घटने से स्थानीय लोगों की आजीविका पर भी संकट गहरा गया है. शिखर फॉल अब पुनर्निर्माण और संरक्षण की उम्मीद लगाए खामोश खड़ा है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0