दांत दर्द से तड़प रहे हैं? पहाड़ों के तिमूर में इसका चमत्कारी इलाज

Jan 3, 2026 - 12:23
 0  0
दांत दर्द से तड़प रहे हैं? पहाड़ों के तिमूर में इसका चमत्कारी इलाज
Timur ke fayde : उत्तराखंड में दांत दर्द के लिए तिमूर (तेजफल) का उपयोग वर्षों से किया जाता रहा है. इसकी टहनी या फल चबाने से दांत की नसें सुन्न हो जाती हैं, जिससे दर्द में राहत मिलती है. तिमूर में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मसूड़ों की सूजन और मुंह की बदबू को भी कम करते हैं. तिमूर एक जंगली पौधा है, जो पहाड़ी इलाकों में प्राकृतिक रूप से उगता है. इसके फल, टहनियां और छाल औषधीय गुणों से भरपूर हैं.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0