नए साल से पहले ही नैनीताल गुलजार, पिछली बार सब ठंडा था, कैसे बदली इस बार फिजा

Jan 3, 2026 - 12:23
 0  0
नए साल से पहले ही नैनीताल गुलजार, पिछली बार सब ठंडा था, कैसे बदली इस बार फिजा
Nainital Tourism New Year 2026 : नया साल कुछ कदम दूर है, लेकिन नैनीताल अभी से फुल हो चुका है. इस बार नैनीताल आने वाले पर्यटकों की संख्या का अंदाजा होटल प्री-बुकिंग से लगाया जा सकता है. 90 फीसदी होटल पहले से ही फुल हो चुके हैं. पिछले साल ये आंकड़ा इसका आधा था. मुक्तेश्वर, रामगढ़, शीतला, कौसानी में भी होटल फुल हो चुके हैं. नए साल को खास बनाने के लिए होटलों ने गाला डिनर, लाइव म्यूजिक, स्पेशल लाइटिंग और स्थानीय व्यंजनों का खास पैकेज भी बनाया है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0