Money Plant ki Dekhbhal Kaise Karen: बरसात के मौसम में मनी प्लांट पर कीड़े लगना आम बात है. घर में मौजूद नीम का तेल, साबुन का पानी और काली मिर्च से इन्हें आसानी से हटाया जा सकता है. तेज पानी के प्रेशर से भी कीड़ों को हटाया जा सकता है और पत्तों की सफाई हो जाती है. इन देसी उपायों से आपका मनी प्लांट फिर से हरा-भरा और ताजगी से भर जाएगा.