सर्दी में पहाड़ों पर सफर से पहले सावधान! पाला और फिसलन कब बन जाती है जानलेवा

Jan 3, 2026 - 12:23
 0  0
सर्दी में पहाड़ों पर सफर से पहले सावधान! पाला और फिसलन कब बन जाती है जानलेवा
देहरादून. उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण क्षेत्र के सैलापानी के पास मंगलवार सुबह करीब 8 बजे एक बस हादसे का शिकार हो गई. यह घटना एक बार फिर बताती है कि मैदानी इलाकों की तुलना में पहाड़ों पर ड्राइविंग करना कहीं ज्यादा चुनौतीपूर्ण और जोखिम भरा होता है. संकरी सड़कें, तीखे मोड़, ढलान, मौसम की मार और पाले जैसी स्थितियां जरा-सी लापरवाही को बड़े हादसे में बदल सकती हैं. ऐसे में जरूरी है कि पहाड़ों पर वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरती जाए, ताकि चालक के साथ-साथ यात्रियों की जान भी सुरक्षित रह सके.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0