Best Idea for Gardeners: बारिश के पानी को बचाकर गार्डन में इस्तेमाल करना आसान और फायदेमंद तरीका है. इससे आपके पौधों को साफ, प्राकृतिक पानी मिलता है और भूजल स्तर भी बढ़ता है. रेनवॉटर हार्वेस्टिंग से सिंचाई का खर्च कम होता है और पर्यावरण की भी रक्षा होती है. बस सही सिस्टम लगाकर पानी को इकट्ठा करें और बगीचे को सालभर हरा-भरा रखें.