Top 8 Emoji Meaning : आज के दौर में जब हमारी बातचीत का बड़ा हिस्सा मोबाइल और कंप्यूटर के जरिए होता है, तब शब्दों के साथ इमोजी भी हमारी भावनाएं बताने में मदद करते हैं. इमोजी ऐसे छोटे चेहरे या चिन्ह होते हैं, जो किसी भावना या हालात को तुरंत जाहिर कर देते हैं. एक ही इमोजी किसी इंसान के मूड, सोच या इरादे को सामने रख सकता है. चलिए, कुछ आम और खास इमोजी के मतलब को आसानी से समझते हैं.